गुमला में मुठभेड़: JJMP के तीन नक्सली ढेर, एके-47 और इंसास राइफल बरामद
गुमला, झारखंड — गुमला जिले के घाघरा क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस और झारखंड जगुआर की संयुक्त कार्रवाई में प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के तीन नक्सली मुठभेड़ में मारे गए।
सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि JJMP के नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसी इनपुट के आधार पर जंगल में ऑपरेशन चलाया गया, जहां दोनों ओर से फायरिंग हुई। जवाबी कार्रवाई में तीन नक्सली ढेर हो गए।
मौके से सुरक्षा बलों ने एक AK-47 राइफल, दो INSAS राइफल, और अन्य नक्सली सामान बरामद किए हैं।
गुमला पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी भी जारी है और अन्य संभावित नक्सलियों की तलाश की जा रही है।
