नई दिल्ली में ओबीसी महासम्मेलन : मंत्री इरफान अंसारी बोले – अब बिहार में भाजपा का सफाया करेंगे
रांची/नई दिल्ली, 25 जुलाई । झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने शुक्रवार को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ओबीसी महासम्मेलन के दौरान बड़ा राजनीतिक एलान किया। उन्होंने कहा कि अगला लक्ष्य बिहार है, जहां राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाई जाएगी और भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंका जाएगा।
डॉ. अंसारी ने कहा, “पिछले चुनाव में झारखंड की जनता ने भाजपा के रथ को रोककर उसे राज्य से साफ कर दिया। अब हम बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी करेंगे और भाजपा को वहाँ भी करारा जवाब देंगे।”
ओबीसी समाज का सबसे बड़ा दुश्मन भाजपा : अंसारी
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “बिहार में ओबीसी समाज की 26% आबादी है, लेकिन अगर ओबीसी समाज का कोई सबसे बड़ा दुश्मन है, तो वह भारतीय जनता पार्टी है। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन इस वर्ग के अधिकारों की सच्ची लड़ाई लड़ रहे हैं।”
राहुल गांधी को बताया ‘ओबीसी समाज का असली रक्षक’
इस मौके पर देशभर से जुटे कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और हज़ारों समर्थकों के बीच मंत्री अंसारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा, “अगर कोई ओबीसी समाज को हक दिला सकता है, उनकी सच्ची रक्षा कर सकता है, तो वह हैं सिर्फ़ राहुल गांधी। वह इस देश को न्याय, समता और गरिमा दिलाने का माद्दा रखते हैं।”
अंसारी ने आगे कहा, “मैं दिल से कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने हमेशा पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और गरीबों की आवाज़ बुलंद की है।”
विपक्षी एकजुटता का प्रदर्शन
ओबीसी महासम्मेलन विपक्षी दलों के बीच एकजुटता और चुनावी रणनीति का एक बड़ा मंच साबित हुआ, जहां सामाजिक न्याय, आरक्षण, समान अवसर और भाजपा के खिलाफ संगठित अभियान की रूपरेखा सामने रखी गई।
