झारखंड में खुलेगा एक और सैनिक स्कूल, मुख्य सचिव अलका तिवारी ने दी प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी
रांची, 26 जुलाई । झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने राज्य में एक अतिरिक्त सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। यह निर्णय शुक्रवार को सैनिक स्कूल, तिलैया से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों पर आयोजित बैठक में लिया गया।
तिलैया सैनिक स्कूल में सबसे अधिक छात्र
बैठक में मुख्य सचिव को बताया गया कि तिलैया सैनिक स्कूल में वर्तमान में 875 छात्र अध्ययनरत हैं, जो देश के सभी सैनिक स्कूलों में सर्वाधिक संख्या है। अन्य कई राज्यों में दो सैनिक स्कूल संचालित हैं, इसलिए झारखंड में भी एक और स्कूल की आवश्यकता महसूस की गई।
मुख्य सचिव ने तिलैया स्कूल की मूलभूत आवश्यकताओं को शीघ्र पूरा करने और किसी प्रकार की कमी नहीं होने देने का आश्वासन दिया।
9.49 करोड़ की जलापूर्ति योजना बहाल
- बैठक में ₹9.49 करोड़ की लागत से सैनिक स्कूल तिलैया में नई जलापूर्ति योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया।
- यह योजना पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कर चुकी है।
- स्कूल परिसर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) के निर्माण के लिए भी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।
- इसके साथ ही, स्टाफ क्वार्टरों के रखरखाव के लिए भवन निर्माण विभाग को कार्रवाई करने को कहा गया।
कर्मचारियों को पेंशन और लाभ संबंधी प्रस्ताव
- सैनिक स्कूल, तिलैया द्वारा पेंशन, पारिवारिक पेंशन, एनपीएस और अन्य सुविधाओं को राज्य सरकार द्वारा वहन करने का प्रस्ताव रखा गया।
- इस पर करीब ₹7 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है।
- मुख्य सचिव ने स्कूली शिक्षा विभाग को अन्य राज्यों के सैनिक स्कूलों के मॉडल का अध्ययन कर इस दिशा में कदम उठाने का निर्देश दिया।
छात्रों की स्वास्थ्य जांच अब कोडरमा में ही
पहले सैनिक स्कूल, तिलैया के छात्रों को स्वास्थ्य जांच के लिए हजारीबाग जाना पड़ता था। अब से यह जांच कोडरमा में ही की जाएगी, जिससे छात्रों को सुविधा होगी।
बैठक में शामिल हुए ये अधिकारी
बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव मस्तराम मीणा, स्कूली शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और सैनिक स्कूल तिलैया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
