‘डीएसपी की पाठशाला’ से निकले 140 सफल अभ्यर्थी, जेपीएससी में चार ने बनाया टॉप-10 में स्थान
रांची, 25 जुलाई – झारखंड पुलिस के कर्मठ पुलिस उपाधीक्षक (DSP) विकास चंद्र श्रीवास्तव की ‘डीएसपी की पाठशाला’ एक बार फिर सुर्खियों में है। इस वर्ष उनकी निशुल्क शैक्षणिक पहल से 140 छात्र झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की परीक्षा में सफल घोषित हुए हैं, जिनमें चार छात्र टॉप-10 में शामिल हैं।
स्टेट टॉपर आशीष अक्षत, अभय कुजूर (रैंक 2), श्वेता (रैंक 5) और संदीप प्रकाश (रैंक 8) जैसे होनहार अभ्यर्थी डीएसपी श्रीवास्तव की मेहनत और मार्गदर्शन का नतीजा हैं।
वर्दीवाला शिक्षक: डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव
साल 2012 से बिना किसी शुल्क के शिक्षा दे रहे डीएसपी श्रीवास्तव को छात्र “वर्दी वाला शिक्षक” के नाम से जानते हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल ‘डीएसपी की पाठशाला’ के माध्यम से हजारों छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं।
उन्होंने बताया कि वे अपनी पुलिस सेवा के बाद मिलने वाले सीमित निजी समय में छात्रों को पढ़ाते हैं। छुट्टी के दिन वे अतिरिक्त समय भी देते हैं। उनकी ऑनलाइन कक्षाओं में न केवल झारखंड, बल्कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, तमिलनाडु जैसे राज्यों से भी छात्र जुड़ते हैं।
पिता से मिली प्रेरणा, परिवार से पूरा सहयोग
डीएसपी श्रीवास्तव ने बताया कि उनके पिता भी शिक्षक थे, जिनसे उन्हें समाज के प्रति सेवा भावना की प्रेरणा मिली। वे उसी पथ का अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मेरे इस प्रयास में परिवार का निरंतर सहयोग मुझे ऊर्जा देता है।”
