खेलधनबाद

धनबाद में पहली बार खेलो इंडिया अस्मिता वुशु लीग का आयोजन, महिला खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मंच

धनबाद, 23 जुलाई : खेलो इंडिया अस्मिता सिटी वुशु लीग का आयोजन धनबाद में पहली बार किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 26-27 जुलाई को क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल, गोविंदपुर में आयोजित की जा रही है।

इस लीग का आयोजन भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग, भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) और वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। झारखंड के रांची और जमशेदपुर के बाद अब यह आयोजन धनबाद में हो रहा है।

📅 आयोजन की तिथि और समय

  • 26 जुलाई: प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन
  • 27 जुलाई: प्रतियोगिता, उद्घाटन सुबह 10 बजे और समापन शाम 4 बजे

📍 स्थान

क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल, गोविंदपुर, धनबाद

🏆 प्रतियोगिता वर्ग

ताउलु इवेंट:

  • सब जूनियर: चान क्वान (Group C), नानकवान, ताईजी क्वान
  • जूनियर: चान क्वान, नानकवान, ताईजी क्वान
  • सीनियर: चान क्वान, नानकवान, ताईजी क्वान

सानसाऊ इवेंट:

  • सब जूनियर (9-11 वर्ष): 24, 27, 30, 33, 36 किग्रा
  • सब जूनियर (12-14 वर्ष): 42, 45, 48, 52, 56 किग्रा
  • जूनियर (15-17 वर्ष): 45, 48, 52, 56, 60 किग्रा
  • सीनियर: 45, 48, 52, 56, 60 किग्रा

इस आयोजन में धनबाद के विभिन्न स्कूलों और क्लबों से महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। झारखंड वुशु एसोसिएशन के चेयरमैन श्री चंचल भट्टाचार्य ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और एक तकनीकी टीम का भी गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *