कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का दौरा: इलाज के अभाव, ट्रेन हादसे और आकाशीय बिजली से मृतकों के परिजनों से की मुलाकात
रांची, 23 जुलाई – झारखंड सरकार की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बुधवार को इटकी और मांडर प्रखंड का दौरा कर विभिन्न घटनाओं में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। दौरे के दौरान मंत्री ने इलाज के अभाव, ट्रेन दुर्घटना, और आकाशीय बिजली से हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया।
🩺 हरमू गांव में इलाज के अभाव में दो बच्चों की मौत
मंत्री तिर्की ने सबसे पहले इटकी प्रखंड के हरमू गांव का दौरा किया। यहां सूरज मुंडा के पुत्र अमित मुंडा और पुत्री प्रीति मुंडा की इलाज के अभाव में मौत हो गई थी।
परिजनों से मिलकर मंत्री ने गहरा दुख व्यक्त किया और कहा:
“इस घटना की भरपाई संभव नहीं है, लेकिन भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए हमें जागरूक होना होगा।”
उन्होंने ग्रामीणों से झोलाछाप डॉक्टरों से दूर रहने और सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने की अपील की। साथ ही यह भी बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम गांव में कैंप कर रही है।
🚆 मांडर में ट्रेन हादसा और ⚡ आकाशीय बिजली से मौत
इसके बाद मंत्री ने मांडर प्रखंड के हरील पाहन टोली का दौरा किया, जहां बीते दिनों अल्बर्ट एक्का और कुलदीप बाड़ा की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। मंत्री ने परिजनों से मिलकर दुख साझा किया।
इसके बाद उन्होंने गोरखो गांव निवासी अंजली कच्छप के घर पहुंचकर संवेदना जताई। अंजली की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई थी। गांव की एक महिला और एक बच्चा भी घायल हैं जिनका इलाज जारी है।
💸 सरकार की ओर से मुआवजा प्रक्रिया शुरू
मंत्री तिर्की ने आश्वस्त किया कि सभी पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से ₹4 लाख तक की सहायता राशि दी जाएगी। संबंधित विभागों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
👥 मंत्री के साथ मौजूद रहे ग्रामीण और सहयोगी
इस दौरे में मंत्री के साथ रमेश महली, राजन किस्पोट्टा, आकाश उरांव, फिलिप सहाय एक्का, भानु सिंह, मांगा उरांव, जमील मल्लिक, रशीद अंसारी, तबारक खान सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
