धनबाद: बीसीसीएल की बंद खदान में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से बड़ा हादसा, 9 मजदूरों की मौत की आशंका
अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 6 से 9 मजदूरों की मौत की आशंका
- 12 से अधिक मजदूरों के खदान में दबे होने की खबर
- प्रशासन, पुलिस और बीसीसीएल प्रबंधन चुप्पी साधे हुए
- खनन माफिया शवों को ठिकाने लगाने में जुटे, मौके पर आमजन को रोकने की कोशिश
- पूर्व मंत्री सरयू रॉय ने एसएसपी को दी सूचना, सोशल मीडिया पर किया खुलासा
धनबाद : धनबाद के बाघमारा थाना क्षेत्र में स्थित भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के एरिया ब्लॉक 2 के अंतर्गत जमुनिया शिव मंदिर के पास स्थित सी-पैच खदान में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, करीब दो दर्जन मजदूर बंद पड़ी खदान में अवैध रूप से कोयले का खनन कर रहे थे, जब एक कोयले के पिलर के पीछे जमा पानी अचानक तेज बहाव के साथ अंदर घुस गया। पिलर के टूटते ही खदान का बड़ा हिस्सा धंस गया, जिससे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई।
कुछ मजदूर जान बचाकर भागने में सफल रहे, लेकिन 6 से 9 मजदूरों की मौके पर मौत की सूचना है, जबकि 12 से अधिक मजदूरों के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
सरयू रॉय का आरोप:
झारखंड के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक सरयू रॉय ने इस घटना पर X (पूर्व Twitter) पर जानकारी साझा करते हुए लिखा:
“बाघमारा, धनबाद के जमुनिया इलाके में अवैध खनन की चाल धंसने से 9 मजदूरों की मौत हो गई है। अवैध खनन माफिया मृतकों के शव को ठिकाने लगाने में जुटे हैं। इसकी सूचना मैंने धनबाद एसएसपी को दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चुनचुन नामक माफिया प्रभावशाली संरक्षण में खनन करा रहा था।”
प्रशासनिक चुप्पी और माफिया की सक्रियता:
घटना के कई घंटे बीतने के बावजूद न पुलिस, न जिला प्रशासन, और न ही बीसीसीएल की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कोयला माफिया ने खदान में मशीनों से भराई शुरू कर दी है ताकि घटना को छिपाया जा सके और किसी को भी मौके पर जाने नहीं दिया जा रहा है।
