भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने सर गंगाराम अस्पताल में की हेमंत सोरेन से मुलाकात, शिबू सोरेन के स्वास्थ्य पर जताई चिंता
रांची/दिल्ली, 22 जुलाई: भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने सोमवार को दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
उन्होंने शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि, “गुरुजी (शिबू सोरेन) झारखंड के आदिवासी समाज के पथ प्रदर्शक और अमूल्य धरोहर हैं। उनका जीवन संघर्षों और आदिवासी अस्मिता की रक्षा के लिए समर्पित रहा है। पूरा झारखंड उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है।”
भाजपा नेत्री की यह मुलाकात राजनीतिक मर्यादाओं और मानवीय मूल्यों की मिसाल के रूप में देखी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर सभी को ऐसे क्षणों में एकजुट होकर प्रार्थना करनी चाहिए।
