दुमका: हथियारबंद अपराधियों ने ज्वेलर्स के घर से सात लाख रुपये के जेवरात और नकदी लूटे
दुमका, 22 जुलाई — झारखंड के हंसडीहा शीतला मंदिर रोड स्थित एक ज्वेलर्स के मालिक के घर सोमवार देर रात एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। हथियारों से लैस करीब नौ नकाबपोश अपराधियों ने ज्वेलर्स दुकानदार संजीत कुमार के घर पर धावा बोलते हुए करीब सात लाख रुपये के जेवरात और नकदी लूट लिए।
घर के सदस्यों को बनाया बंधक, की मारपीट
घटना रात करीब 1 बजे की है जब अपराधी घर में दाखिल हुए। ज्वेलर्स संजीत कुमार के अनुसार, अपराधियों ने घर के सभी सदस्यों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और मारपीट करते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट के बाद सभी अपराधी पैदल गोड्डा रोड की ओर भाग निकले।
अपराधियों ने की थी रेकी?
संजीत कुमार की दुकान हंसडीहा हटिया गली में संतोषी ज्वेलर्स के नाम से है। दुकान की छत खपरैल की होने के कारण वे रोजाना सभी कीमती जेवरात अपने घर ले जाकर रखते थे। आशंका है कि अपराधियों को इस बात की भनक पहले से थी और उन्होंने सुनियोजित तरीके से लूट की योजना बनाई।
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
स्थानीय लोगों में दहशत
इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने रात्रि गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। व्यवसायियों में भी डर का माहौल देखा जा रहा है।
