थाईलैंड में दो स्वर्ण पदक जीतकर लौटीं स्नेहा कुमारी, टाटानगर स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत
पूर्वी सिंहभूम | 21 जुलाई 2025 : झारखंड की बेटी और जमशेदपुर की गौरव स्नेहा कुमारी ने थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्ट्रेंथलिफ्टिंग एवं इनक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2025 में दो स्वर्ण पदक जीतकर भारत, झारखंड और लौहनगरी जमशेदपुर का नाम रोशन कर दिया है।
🚉 टाटानगर स्टेशन पर हुआ देशभक्ति से भरा भव्य स्वागत
सोमवार को जब स्नेहा कुमारी टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुँचीं, तो भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) जमशेदपुर महानगर ने उनका भव्य स्वागत किया। ज़िला अध्यक्ष एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा के नेतृत्व में पूरा स्टेशन परिसर देशभक्ति और नारी सम्मान के नारों से गूंज उठा।
स्नेहा को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
🧕 “नारीशक्ति की जीत” — भाजयुमो
इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीतीश कुशवाहा ने कहा:
“यह केवल स्नेहा की जीत नहीं, बल्कि नारीशक्ति, आत्मबल और कठोर परिश्रम की जीत है। स्नेहा उन बेटियों के लिए प्रेरणा हैं, जो सीमित संसाधनों में भी बड़े सपने देखती हैं और उन्हें पूरा करती हैं।”
🎤 “यह हर बेटी की जीत है” — स्नेहा कुमारी
सम्मान मिलने पर भावुक स्नेहा कुमारी ने कहा:
“यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, हर उस बेटी का है जो अपने सपनों पर भरोसा करती है। मेरा सपना है कि झारखंड की और भी बेटियाँ अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का परचम लहराएं।”
स्नेहा ने जमशेदपुर, अपने परिवार, प्रशिक्षकों और शुभचिंतकों के प्रति आभार प्रकट किया।
👏 समाज का मिला साथ
कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय युवा, खेलप्रेमी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और मीडियाकर्मी भी मौजूद रहे। यह स्वागत कार्यक्रम इस बात का प्रमाण था कि जब समाज प्रतिभा का सम्मान करता है, तो हर बेटी नए क्षितिज छू सकती है।
