बाबा बैद्यनाथ धाम में अब तक 14.43 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण, देवघर में श्रद्धा का महासंगम
देवघर | 21 जुलाई 2025 : सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। अब तक कुल 14 लाख 43 हजार 693 श्रद्धालुओं ने बाबा को जल अर्पित किया है। देश ही नहीं, विदेशों से भी शिवभक्त देवघर पहुंच रहे हैं और “हर-हर महादेव”, “बम-बम भोले” के जयघोष के साथ बाबा का अभिषेक कर रहे हैं।
🌅 सुबह 4:07 बजे खुला मंदिर का पट
सावन के दसवें दिन, सोमवार सुबह 04:07 बजे बाबा बैद्यनाथ मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण का सिलसिला शुरू हो गया। पूरे रूट लाइन पर कांवरियों की कतारें लगी हुई हैं। बाबा की नगरी शिवभक्ति और आस्था से गूंज रही है।
🔍 उपायुक्त का निरीक्षण और दिशा-निर्देश
सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने संपूर्ण मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने:
- आईएमसीआर कंट्रोल रूम (नेहरू पार्क) की तैयारियों की समीक्षा की।
- दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को मेला के दौरान संयम और सेवा भाव से कार्य करने का निर्देश दिया।
- सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए चौबीसों घंटे कंट्रोल रूम को एक्टिव मोड में रखने का आदेश दिया।
📍 मुख्य स्थलों का भ्रमण और व्यवस्थाओं की समीक्षा
उपायुक्त ने संबंधित विभागों की टीम के साथ विभिन्न प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया, जिनमें शामिल हैं:
- बरमसिया सरकार भवन
- बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक
- बीएन झा पथ मोड़, शिवगंगा घाट, बाबा मंदिर क्षेत्र
यह सुनिश्चित किया गया कि श्रद्धालुओं को पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, सुरक्षा और मार्गदर्शन की पूरी व्यवस्था मिल सके।
🙏 बाबा की नगरी में भक्तों के स्वागत को तैयार देवघर
जिला प्रशासन और पुलिस बल के तालमेल से इस बार का श्रावणी मेला श्रद्धालुओं के लिए सुखद, व्यवस्थित और भक्ति से परिपूर्ण बन रहा है। उपायुक्त ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हर श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ की नगरी से एक दिव्य अनुभव लेकर लौटे।
