रांची

झारखंड में 74.65 लाख राशन कार्डधारियों की e-KYC अधूरी, सब्सिडी पर संकट के आसार

रांची, 20 जुलाई:झारखंड के राशन कार्डधारियों के लिए जरूरी सूचना है कि e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी) की अंतिम तिथि 30 जून 2025 को समाप्त हो चुकी है। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत निर्देश दिया था कि सभी लाभुकों का 100% e-KYC अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए, अन्यथा सब्सिडी रोकी जा सकती है


झारखंड में स्थिति चिंताजनक:

  • 74.65 लाख राशन कार्डों की e-KYC अधूरी
  • इनमें 8.24 लाख कार्ड ऐसे हैं जिनमें किसी भी सदस्य का e-KYC नहीं हुआ
  • कुल राशन कार्डधारी: 2.87 करोड़
  • पश्चिमी सिंहभूम जिला सबसे पीछे, जहां 36.5% e-KYC बाकी है

क्या नाम हटेंगे?

फिलहाल केंद्र सरकार ने न तो e-KYC की तारीख बढ़ाई है, न ही सब्सिडी रोकने का कोई नया आदेश दिया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि प्रक्रिया जारी है और नाम हटाने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।


मृत लाभुकों की पहचान और हटाव:

  • अब तक 90,000+ मृत लाभुकों के नाम पोर्टल से हटाए गए
  • केंद्र ने झारखंड को 2.54 लाख मृत लाभुकों की सूची भेजी
  • सत्यापन के बाद नाम हटाने की प्रक्रिया जारी है

यह खबर झारखंड के गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि e-KYC की अनदेखी उनके राशन अधिकारों पर असर डाल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *