164वां श्री श्याम भंडारा: हरमू रोड पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 2500 से अधिक भक्तों ने लिया प्रसाद
रांची, 19 जुलाई। श्री श्याम मित्र मंडल, रांची द्वारा हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 164वां भव्य श्री श्याम भंडारा बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भोग प्रसाद प्राप्त कर पुण्य लाभ कमाया।
🎤 भजन गायन और भोग अर्पण से हुई शुरुआत
मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा सहित श्याम भक्त परिवार के सदस्यों ने मिलकर भजनों के माध्यम से भगवान श्री श्याम को भोग अर्पित किया। भजन “आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी” की गूंज से मंदिर परिसर भक्तिरस में डूब गया।
🍛 प्रसाद में इडली-उपमा से लेकर केसरिया जलेबी तक
इस विशेष आयोजन में श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में इडली, उपमा, नारियल चटनी, केसरिया जलेबी, और विशेष रूप से मंदिर में निर्मित खीर और चूरमा का महाप्रसाद वितरित किया गया। भोग पहले मंदिर के आचार्यों को अर्पित किया गया और फिर उसे विशाल भंडारे में मिश्रित कर भक्तों को वितरित किया गया।
🐄 गौसेवा भी बनी आयोजन का हिस्सा
हर भंडारे की तरह इस बार भी मंडल के सदस्य एवं मंदिर सहयोगी रांची गौशाला जाकर गौमाता को भोजन करवा कर सेवा भावना का परिचय दिया। आयोजन में लगभग 2500 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
🙏 भव्यता और व्यवस्था का श्रेय मंडल को
पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी की देखरेख में की गई थी। आयोजन में प्रमुख सहयोगियों में पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, मंत्री गौरव अग्रवाल, और अन्य वरिष्ठ सदस्य जैसे गोपल मुरारका, पवन केडिया, आशीष डालमिया, अनुज मोदी, रोहन अग्रवाल, राहुल अग्रवाल समेत 50+ स्वयंसेवकों का अहम योगदान रहा।
🎊 आगामी आयोजन:
📿 20 जुलाई, रविवार: खाटूनरेश का विशेष श्रृंगार
- मनीष कुमार एवं पूजा कुमारी अपने सुपुत्र नीलाभ शर्मा के जन्मोत्सव पर खाटूनरेश को नवीन पोशाक, पंचमेवा भोग और विशेष श्रृंगार अर्पित करेंगे।
🕉️ 21 जुलाई, सोमवार: कामदा एकादशी संकीर्तन
- बाबा श्याम का कामदा एकादशी संकीर्तन रात्रि 9:30 बजे से बड़े ही भव्य रूप में आयोजित होगा। इसकी जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल (मोनू) ने दी।
