गिरिडीह में साइबर क्राइम पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल और सिम जब्त
गिरिडीह, झारखंड – गिरिडीह पुलिस कप्तान डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर साइबर अपराध के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंदनिया मोड़, गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग के पास स्थित नवाडीह गांव में साइबर पुलिस ने छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
साइबर डीएसपी आबिद खान और साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में मनीष मंडल और मिथुन मंडल नामक दो आरोपियों को पकड़ा गया है। पुलिस ने उनके पास से 8 मोबाइल फोन और 8 सिम कार्ड जब्त किए हैं।
पुलिस जांच में खुलासा:
जांच के दौरान सामने आया है कि दोनों आरोपियों के मोबाइल नंबरों पर 7-7 साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है और इनके साथ जुड़े साइबर अपराध नेटवर्क की तलाश में अन्य संभावित ठिकानों पर भी नजर रखी जा रही है।
जिला पुलिस की सक्रियता:
गिरिडीह जिले में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए जिला पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी और निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। कप्तान डॉ. बिमल कुमार ने साफ किया है कि साइबर अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
