भुइयांडीह फायरिंग कांड का खुलासा: तीन युवक हथियार के साथ गिरफ्तार, दो देशी कट्टे और बाइक बरामद
पूर्वी सिंहभूम, 17 जुलाई — भुइयांडीह मटन दुकान के पास हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए तीन आरोपित युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों में समीर जाना, विजय तिवारी उर्फ गोलू और अभिषेक कुमार सिंह शामिल हैं।
🔫 बरामद हुए दो देशी कट्टे, जिंदा गोली, बाइक और मोबाइल
पुलिस ने इनके पास से:
- दो देशी कट्टा
- एक जिंदा गोली
- दो फायर किए गए खोखे
- एक चोरी की मोटरसाइकिल
- एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन
बरामद किया है।
🕵️♂️ सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने किया खुलासा
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि घटना की शुरुआत रितु लोहार की शिकायत से हुई थी। पूछताछ में समीर जाना ने कबूल किया कि उसने अपने साथी अभिषेक सिंह के साथ मिलकर टकलू लोहार के बेटे प्रिंस लोहार को धमकाने और उसकी पत्नी रितु लोहार पर फायरिंग करने की साजिश रची थी।
🚨 फायरिंग के बाद सबूत छिपाने की कोशिश
घटना के बाद दोनों आरोपी चोरी की बाइक से टेल्को भाग गए और हथियार व गोली अपने तीसरे साथी विजय तिवारी उर्फ गोलू को छिपाने के लिए सौंप दिए। खोखा (कारतूस का खोल) अभिषेक के पास बरामद हुआ है।
👮♀️ तीनों आरोपी न्यायिक हिरासत में, जांच जारी
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है और जल्द ही अन्य जुड़े आरोपियों की भी पहचान की जाएगी।
