पटना पारस अस्पताल में कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या, पप्पू यादव ने उठाई नीतीश सरकार बर्खास्त करने की मांग
पटना, 17 जुलाई – बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार सुबह पारस अस्पताल में इलाज करा रहे कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की है। चंदन मिश्रा बेऊर जेल से पैरोल पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था।
🔫 पाँच की संख्या में आए अपराधियों ने चलाई गोलियां
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी पांच की संख्या में अस्पताल परिसर में घुसे और दूसरी मंजिल पर भर्ती चंदन मिश्रा को गोलियों से भून दिया। घटना के बाद मरीजों और कर्मचारियों में दहशत फैल गई।
🕵️♂️ जांच में जुटी पुलिस, शूटर की पहचान हुई
घटना के तुरंत बाद पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा और शास्त्री नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँचे। एसएसपी ने बताया कि मृतक चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था और राजेंद्र केसरी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। उन्होंने बताया कि शूटर की तस्वीर मिल चुकी है और बक्सर पुलिस की मदद से शूटरों की पहचान की जा रही है।
⚠️ पप्पू यादव का बयान: बिहार में महा गुंडाराज, सरकार चुल्लू भर पानी में डूब मरे
घटना के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पारस अस्पताल पहुँचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने कहा,
“बिहार में पुलिस मुख्यालय के बगल में हत्या हो जाती है, यह महा गुंडाराज है।“
पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा:
“बिहार में मई, जून, जुलाई हत्या के महीने हैं, सरकार चुल्लू भर पानी में डूब मरे!“
