जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता: गांडेय विधायक कल्पना सोरेन का बयान
गिरिडीह, 17 जुलाई – झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की गांडेय विधानसभा क्षेत्र की विधायक कल्पना सोरेन ने कहा है कि जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी और समस्याओं का समाधान समयबद्ध ढंग से किया जाएगा।
गुरुवार को गिरिडीह परिसदन में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सतर्क और सक्रिय रहकर योजनाओं का जमीनी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
सरकार आम लोगों के अधिकारों की रखवाली के लिए प्रतिबद्ध: कल्पना सोरेन
विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार आम लोगों के अधिकारों की रक्षा और विकास कार्यों के प्रभावी संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।
उन्होंने यह भी कहा कि जनता को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा जब प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर कार्य करें।
शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा
इस समीक्षा बैठक के दौरान कल्पना सोरेन ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की स्थिति की समीक्षा की।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों से फीडबैक लेकर यह सुनिश्चित करने को कहा कि गांव-गांव तक विकास पहुंचे और कोई भी जरूरतमंद योजनाओं से वंचित न रहे।
