राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने रांची में बोरिंग कार्यों का किया शिलान्यास
रांची, 16 जुलाई 2025 – झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने अपने सांसद निधि से रांची के विभिन्न क्षेत्रों में बोरिंग कार्यों का शिलान्यास किया। यह पहल उन जरूरतमंद इलाकों में की गई है जहाँ पानी की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी। इससे स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी।
👏 जनता ने की सराहना, मुख्यमंत्री को भी कहा धन्यवाद
इस कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने महुआ माजी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे लगातार जरूरतमंदों के बीच काम कर रही हैं और उनके मुद्दों को राज्यसभा में मजबूती से उठाती हैं। साथ ही, जनता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी आभार जताया कि उन्होंने एक समर्पित महिला को राज्यसभा में भेजा।
🗣️ सांसद महुआ माजी का बयान
महुआ माजी ने कहा:
“मैं हमेशा जरूरतमंदों के साथ खड़ी रहूंगी और उनकी समस्याओं का समाधान करने की हर संभव कोशिश करूंगी। मेरा दरवाजा सभी के लिए खुला है।”
👥 कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग
इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख हैं:
सांसद प्रतिनिधि सोमवित माजी, नंद किशोर सिंह चंदेल, अनीश वर्मा, बंटी यादव, हर्ष यादव, टी.के. मुखर्जी, वीरेंद्र, विक्की कच्छप, वीरेंद्र गोप, प्रकाश तिर्की, चंदन वर्मा, शंकर खलखो, सुजाता तिर्की, अमन तिवारी, गौरव चौधरी, संदीप हेंब्रम, राम उरांव, पप्पू यादव, विकास यादव, सुनील यादव, सरोज यादव, प्रीति तिवारी, और ऋषभ कश्यप।
