Home

सांसद आदित्य साहू ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की ली जानकारी

रांची, 16 जुलाई । झारखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने बुधवार को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दिशोम गुरु और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

मुख्यमंत्री से यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट के रूप में हुई, जिसमें आदित्य साहू ने शिबू सोरेन के कुशलक्षेम के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

इस दौरान उनके साथ मौजूद नेताओं में शामिल थे:

  • भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह
  • विधायक शशिभूषण मेहता
  • विधायक प्रदीप प्रसाद
  • पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा
  • प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक
  • सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह
  • वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र सिंह
  • मनोज दुबे

इस मुलाकात को राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम माना जा रहा है, जहां सत्ता और विपक्ष के बीच संवाद के संकेत मिले हैं। झारखंड की राजनीति में इस प्रकार की मुलाकातें राज्य के सौहार्दपूर्ण वातावरण को मजबूती देने का कार्य करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *