पूर्वी सिहंभूमि

दलमा शिव मंदिर में अब नहीं लगेगा एंट्री शुल्क, झारखंड सरकार का बड़ा फैसला

पूर्वी सिंहभूम, 16 जुलाई : सावन माह में दलमा शिव मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए झारखंड सरकार ने बड़ी राहत की घोषणा की है। अब मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों से कोई एंट्री शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह निर्णय बुधवार से प्रभाव में आ गया है।

भक्तों को मुफ्त प्रवेश की सुविधा, पैदल और वाहन दोनों के लिए शुल्क माफ

वन विभाग की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि दलमा वन आश्रयणी के रास्ते भगवान शिव के दर्शन को आने वाले किसी भी श्रद्धालु से शुल्क नहीं लिया जाएगा। डीएफओ शब्बा आलम ने कहा, “सरकार ने निर्देश जारी किया है कि कोई भी श्रद्धालु, चाहे वह पैदल आए या वाहन से, किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।”

वन विभाग ने सावन के दौरान भक्तों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।


विरोध के बाद सरकार ने बदला फैसला

गौरतलब है कि सावन के पहले सोमवार से ही दलमा मंदिर में प्रवेश शुल्क वसूले जाने का विरोध शुरू हो गया था। हिंदू संगठनों और भाजपा ने इसे आस्था पर टैक्स और जजिया कर बताते हुए इसका पुरज़ोर विरोध किया था। मांग की जा रही थी कि सरकार तत्काल शुल्क को हटाए।

सरकार के इस फैसले से अब श्रद्धालुओं में खुशी और संतोष का माहौल है, और उम्मीद की जा रही है कि विरोध प्रदर्शनों पर भी विराम लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *