नितिन गडकरी ने सर गंगाराम अस्पताल में की सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात, शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की ली जानकारी
रांची/नई दिल्ली, 15 जुलाई 2025 — केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संरक्षक शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
🏥 शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर चिंता
झारखंड की राजनीति के वरिष्ठतम नेताओं में शुमार शिबू सोरेन बीते कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे हैं और दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज जारी है। वे झारखंड राज्य के गठन से लेकर अब तक की राजनीतिक दिशा तय करने वाले नेताओं में से एक हैं।
🤝 राजनीतिक मर्यादा का परिचय
नितिन गडकरी की यह मुलाकात राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर एक वरिष्ठ नेता के प्रति सम्मान और सद्भाव का प्रतीक मानी जा रही है। उन्होंने हेमंत सोरेन से बातचीत के दौरान शिबू सोरेन के योगदान को भी सराहा और उनके जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की।

