पूर्वी सिहंभूमि

दलमा शिव मंदिर में शुल्क वसूली पर एनसीपी युवा मोर्चा का विरोध, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

पूर्वी सिंहभूम, 15 जुलाई 2025 — झारखंड के दलमा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं से शुल्क वसूली को लेकर एनसीपी युवा मोर्चा ने कड़ा विरोध जताया है। मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर तत्काल निर्णय वापसी की मांग की है।


🕉 क्या है मामला?

डॉ. पांडेय ने आरोप लगाया कि जमशेदपुर वन विभाग ने आदेश जारी कर श्रद्धालुओं से शुल्क वसूली शुरू की है:

  • पैदल आने वालों से ₹5
  • दोपहिया वाहनों से ₹50
  • चारपहिया वाहनों से ₹150

उन्होंने इसे हिंदू आस्था के विरुद्ध और भेदभावपूर्ण निर्णय बताया है। सावन के पवित्र महीने में यह फैसला लाखों शिवभक्तों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला है।


📩 मुख्यमंत्री को भेजा गया पत्र: मुख्य बिंदु

  • दलमा शिव मंदिर झारखंड, बंगाल, ओडिशा समेत अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है
  • सावन में यहां हजारों की संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक करने आते हैं
  • वन विभाग का निर्णय सरकार की सार्वजनिक छवि पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा
  • देवघर में सुविधाएं और दलमा में शुल्क – यह दोहरे मापदंड को दर्शाता है

🗣️ डॉ. पवन पांडेय का बयान

“हिंदू समाज की आस्था पर बार-बार प्रहार किया जाता है, जबकि अन्य धर्मों के आयोजनों में ऐसा नहीं होता। यह सांप्रदायिक भेदभाव दर्शाता है। सरकार को सर्वधर्म समभाव की भावना का पालन करना चाहिए।”

उन्होंने चेताया कि इस तरह की नीतियों से हिंदू समाज में आक्रोश बढ़ रहा है। यदि सरकार ने यह निर्णय वापस नहीं लिया, तो इससे सामाजिक सौहार्द और विश्वास पर असर पड़ेगा।


⚠️ एनसीपी युवा मोर्चा की मांगें:

  • शुल्क वसूली का आदेश अविलंब रद्द हो
  • वन विभाग की कार्यशैली पर पुनर्विचार किया जाए
  • श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों तक पहुंचने में कोई बाधा न हो
  • सरकार सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *