लातेहार

जेजेएमपी सबजोनल कमांडर लवलेश गंझु ने किया आत्मसमर्पण, 5 लाख का इनामी नक्सली लौटा मुख्यधारा में

लातेहार, 15 जुलाई – झारखंड में उग्रवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के सबजोनल कमांडर लवलेश गंझु ने मंगलवार को लातेहार पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। लवलेश पर सरकार की ओर से ₹5 लाख का इनाम घोषित था और उसके खिलाफ 50 से अधिक नक्सली मामलों में केस दर्ज हैं।

📰 प्रमुख बिंदु (Highlights):

  • लवलेश गंझु, बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू गांव का निवासी है
  • पुलिस एवं सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई से नक्सलियों में भय
  • आत्मसमर्पण के बाद लवलेश को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सुविधाएं मिलेंगी
  • आत्मसमर्पण समारोह में IG सुनील भास्कर और SP कुमार गौरव ने किया स्वागत

IG ने कही अहम बात: नक्सली संगठन हुआ कमजोर

समारोह के दौरान पलामू रेंज के IG सुनील भास्कर ने कहा कि लवलेश के आत्मसमर्पण से जेजेएमपी संगठन को बड़ा झटका लगा है। लातेहार पुलिस लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रही है, जिसके परिणामस्वरूप नक्सली आत्मसमर्पण करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों को झारखंड सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सभी सुविधाएं दी जाएंगी।


SP का बयान: अब नक्सलियों के पास आत्मसमर्पण के अलावा कोई विकल्प नहीं

एसपी कुमार गौरव ने बताया कि लवलेश गंझु लातेहार सहित कई जिलों में कई गंभीर घटनाओं में शामिल रहा है। उन्होंने कहा, “अब नक्सलियों के पास एकमात्र रास्ता है – आत्मसमर्पण करें और मुख्यधारा में लौटें।”


सीआरपीएफ और एसएसबी अधिकारी भी रहे मौजूद

आत्मसमर्पण समारोह में सीआरपीएफ के कमांडेंट यादराम बुनकर, एसएसबी के कमांडेंट राजेश सिंह समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *