Home

अग्रवाल युवा सभा ने आम्रेश्वर धाम खूंटी में की धार्मिक यात्रा, अग्रसेन धारा के अंतर्गत दो स्थायी प्याऊ का शुभारंभ

श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, 101 किलो खीर का भोग अर्पित

रांची, 14 जुलाई 2025अग्रवाल युवा सभा, रांची द्वारा आम्रेश्वर धाम, खूंटी में एक दिवसीय धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया। इस पवित्र यात्रा में 125 से अधिक श्रद्धालुओं और सदस्यों ने भाग लिया। यात्रा का उद्देश्य न केवल पूजा-अर्चना करना था, बल्कि समाजसेवा की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान देना था।

🚩 शिव पूजा, अभिषेक और भव्य आरती

सुबह 11 बजे सभी श्रद्धालुगण डी.पी.एस. स्कूल गेट, रांची से आम्रेश्वर धाम के लिए रवाना हुए। मंदिर पहुंचकर सभी ने मिलकर भगवान शिव का जल, दूध, शहद, घी, दही, अक्षत, बेलपत्र, शमी पत्र एवं पुष्प से रुद्राभिषेक किया और भव्य आरती संपन्न की। श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत इस आयोजन में 101 किलो दूध से बनी खीर का भोग भोलेनाथ को अर्पित किया गया और प्रसाद स्वरूप सभी को वितरित किया गया।

💧 अग्रसेन धारा के अंतर्गत दो स्थायी प्याऊ और 6 AC पंखों का उद्घाटन

इस धार्मिक यात्रा के साथ-साथ “अग्रसेन धारा” सेवा प्रकल्प के तहत दो स्थायी प्याऊ (पेयजल स्टॉल) का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन आंगनबाड़ी की सी.ओ., आम्रेश्वर धाम प्रबंधन समिति, और संस्था के सदस्यों व दानदाताओं की उपस्थिति में हुआ।

इसके अलावा मंदिर परिसर में 6 वातानुकूलित पंखों का भी अनावरण किया गया, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को गर्मी में राहत मिल सके।

🍽 उत्तम भोजन व सेवा व्यवस्था

मंदिर परिसर के विश्रामगृह में दोपहर के भोजन और चाय-नाश्ते की उत्तम व्यवस्था अग्रवाल युवा सभा द्वारा की गई। आयोजन शांतिपूर्ण और श्रद्धा के वातावरण में सम्पन्न हुआ।

🙏 आयोजन की सफलता में संयोजकों का अहम योगदान

सभा के अध्यक्ष श्री रौनक झुनझुनवाला ने बताया कि इस भव्य आयोजन की सफलता का श्रेय जाता है कार्यक्रम संयोजकों — सन्नी टिबड़ेवाल, अनीश सरावगी, यश सुरेका, तरुण सर्राफ, राहुल अग्रवाल, उज्ज्वल मुरारका — को, जिनकी समर्पण भावना और सुव्यवस्था की सभी ने सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *