अस्मिता वुशु लीग का भव्य शुभारंभ, बेटियों की भागीदारी ने बढ़ाया आयोजन का गौरव: रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ
रांची, 13 जुलाई: रांची के आचार्यकुलम स्कूल परिसर में आज अस्मिता वुशु लीग का भव्य शुभारंभ हुआ। इस विशेष अवसर पर भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ‘खेलो इंडिया’ जैसी योजनाओं ने देश में खेल संस्कृति को नई दिशा दी है, विशेषकर बेटियों ने खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है।
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन
श्री सेठ ने लीग में भाग ले रहीं महिला खिलाड़ियों और तकनीकी पदाधिकारियों से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा, “अस्मिता वुशु लीग जैसी पहलें महिलाओं के आत्मबल और खेल प्रतिभा को मंच देने में अहम भूमिका निभा रही हैं।”
उद्घाटन समारोह में गणमान्यजन रहे उपस्थित
इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. मधुकांत पाठक, सुनील सूर्यांत, श्रीमती अनिका सिंह, चंचल भट्टाचार्य, विभूति भूषण गप्पू, शैलेन्द्र दुबे, उदय साहू, रनेन्द्र कुमार, एस. पी. गौतम समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और अभिभावक शामिल थे।
महिला खिलाड़ियों ने दिखाई दमदार उपस्थिति
इस लीग में रांची के विभिन्न स्कूलों और क्लबों से लगभग 350 महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं, जो वुशु जैसे चुनौतीपूर्ण खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं। खिलाड़ियों के जोश और जुनून ने आयोजन को ऊर्जावान बना दिया।
सहयोग और संचालन में इनका योगदान रहा
- स्वागत भाषण: शिवेंद्र दुबे
- मंच संचालन: अमरेंद्र दत्त द्विवेदी
लीग के सफल आयोजन में तकनीकी पदाधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा। इसमें दीपक गोप, रत्नेश कुमार, सुशील कच्छप, एस. वाहिद अली, विमला टोप्पो, सुशांति तोपनो, मनीष मुंडा, अशोक उरांव, बासुदेव टोप्पो, सागर कुमार, चंदन कुमार, दुल्ला किसपोट्टा, सोनी मिंज, श्रेया कुमारी, आशीष कुमार, लक्ष्य सोरेन आदि ने अहम भूमिका निभाई।
