श्री राधा-कृष्ण मंदिर में अन्नपूर्णा महाप्रसाद का भव्य आयोजन, 3 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के बीच वितरित हुई 151 किलो केसरिया खीर
रांची : श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम, पुंदाग में रविवार को 218वां श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस पावन अवसर पर 3 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के बीच केसरिया खीर व अन्य व्यंजनों का वितरण किया गया।
यह विशेष महाप्रसाद कार्यक्रम ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य संजय अग्रवाल एवं निशी अग्रवाल की विवाह की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में उनके पुत्र आकर्ष अग्रवाल, पुत्री सोनल अग्रवाल एवं परिवारजनों के सौजन्य से आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को 151 किलो दूध से निर्मित केसरिया खीर और आलू चिप्स के पैकेट वितरित किए गए।
महाप्रसाद का विधिवत भोग दोपहर 12:30 बजे मंदिर के पुजारी अरविंद कुमार पांडे द्वारा अर्पित किया गया। इसके उपरांत श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण प्रारंभ हुआ।
भक्तिमय रहा संध्या का वातावरण
महाप्रसाद वितरण के बाद आयोजित भजन संध्या में ट्रस्ट के भजन गायकों ने श्री कृष्ण दरबार में मनमोहक भजनों की प्रस्तुति से उपस्थित भक्तों को भक्तिरस में डुबो दिया। पूरे मंदिर परिसर में “राधे-राधे” और “जय श्री कृष्ण” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
कार्यक्रम के समापन पर सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर सामूहिक महाआरती में भाग लिया, जिसमें श्री राधा-कृष्ण की भव्य आरती की गई।
दर्शन को उमड़ा जनसैलाब
श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने जानकारी दी कि आज के आयोजन में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। मंदिर में 7 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन का लाभ उठाया।
इस पावन अवसर पर ट्रस्ट के अनेक सदस्य एवं श्रद्धालु उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से डुंगरमल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, शिवभगवान अग्रवाल, मधु जाजोदिया, पूरणमल सर्राफ, सुरेश चौधरी, विशाल जालान, अंजनी अग्रवाल, बिष्णु सोनी, विजय कुमार अग्रवाल, हरीश सोनी, मुरली प्रसाद, चन्द्रदीप साहु, हरीश कुमार, परमेश्वर साहु, बसंत वर्मा सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
