9वीं राज्य थांग-ता चैंपियनशिप संपन्न : धनबाद ओवरऑल चैंपियनशिप, पलामू दूसरे तथा दुमका तीसरे स्थान पर

यूटिलिटी

Ranchi : झारखंड थांग-ता संघ के तत्वावधान में दुमका के कन्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय 9वीं राज्य थांग-ता चैंपियनशिप आज सफलता पूर्वक संपन्न हो गया. इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक जीतकर धनबाद टीम चैंपियन घोषित हुई जबकि दूसरे तथा तीसरे स्थान पर पलामू तथा दुमका की टीम रही. प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि उमेश सहनी, वन संरक्षक, दुमका द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक, प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार द्वारा भी पदक व प्रमाणपत्र देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.

प्रतियोगिता के दौरान सभी स्पर्धाओं का तकनीकी संचालन राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय निर्णायकों द्वारा किया गया जिसमें मनोज शर्मा, कृष्ण कुमार साव, राजेश कुमार चौधरी, सोनामोती कुमारी, ममता पांडे, संजू कुमार, मृत्युंजय कुमार तथा संजय कुमार का नाम सामिल है. मंच का संचालन झारखंड थांग ता संघ के अध्यक्ष रंजीत केशरी द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन  दुमका थांग-ता संघ के सचिव उदय शंकर भारती द्वारा दिया गया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में जयराम शर्मा, प्रदीप झा तथा कौशल मरांडी का सराहनीय योगदान रहा.

चैंपियनशिप के दौरान खेले गए विभिन्न आयु तथा भार वर्ग के सभी स्वर्ण पदक विजेताओं के नाम इस प्रकार है: आदिति चौधरी, कौशिकी, सुरंजय कुमार, युवराज कश्यप, रामावरूप हेंब्रम, राज कुमार किस्कू, अरमान हंसडाक, सिद्धार्थ कश्यप, अभिषेक पटेल, अली राजा अंसारी, ऐश्वर्या प्रसाद, प्रगति प्रिया, ज्योति कुमारी, श्रेया प्रसाद रजक, अनु सिंह, रवि कुमार साव, साहिल सिंह, जुली कुमारी, पूनम कुमारी, सौरभ भारती, शिव कुमार महतो, सरीब खान तथा यशवीर भारती. रजत पदक विजेताओं में श्री आश्रिता डोड्डे, काव्या गुप्ता, अमन कुमार, जनार्दन गोप, मिलन दास, रौनक कुमार सत्यम, अनिरूद्ध बिस्वास, तुसार गुप्ता, सुमंजय कुमार, सोनम कुमारी, कशिश कुमारी, दिव्यांका कुमारी, नियति कुमारी, पलक कुमारी, रेहान कादरी, भावेश गांधी, प्रिया केशरी, किरण सिंह, अनिकेत कुमार तथा रवि कुमार चौहान का नाम सामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *