मोतियाबिंद शिविर में 91 व्यक्तियों की गई स्क्रीनिंग

यूटिलिटी

रांची : अग्रवाल सभा रांची के तत्वाधान में अनगड़ा ब्लॉक के तुरूप गांव मे शालिनी अस्पताल, रुक्का के विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख मे आंख का एकदिवसीय नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 तक बजे तक चला. इस शिविर  मे 91 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से 13 मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान की गई और 33 जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच आवश्यकतानुसार के साथ मुफ्त चश्मे वितरित किए गए. मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए लोगों का ऑपरेशन 13 जून को शालिनी हॉस्पिटल रूक्का में किया जाएगा, बशर्ते कि इसके लिए उनकी सहमति हो.

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इस गांव में पौधारोपण के साथ-साथ पौधों का वितरण भी किया गया. इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कहा कि जिस तरह जीवन जीने के लिए आंख शरीर का सबसे अनमोल एवं शरीर का सबसे कोमल अंग है. तथा उसकी सुरक्षा भी उतनी जरूरी है उसी तरह पर्यावरण भी हमारे जीने का मुख्य आधार है, हम सबों को इसकी संरक्षण करना हमारा परम कर्तव्य है.

उन्होंने कहा पृथ्वी को बचाने का एकमात्र उपाय वनों को बचाना है. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आवाह्न किया. उक्त जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि स्क्रीनिंग की पूरी अवधि के दौरान तुरुप गांव की सहिया से अशीन पाहन, आंगनबाड़ी सेविका प्रधान सत्यबती देवी तथा रति देवी उपस्थित रहीं तथा शालिनी हॉस्पिटल से हेल्थ केयर के सीनियर मैनेजर राणा विकास और डॉ. मुकेश कुमार के नेतृत्व में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने पूरे स्क्रीनिंग कार्यक्रम को अंजाम दिया. कार्यक्रम में अग्रवाल सभा अध्यक्ष नंद किशोर पाटोदिया, वरीय उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार नारसरिया, मनोज ढांढनिया, बिनोद टिबडेवाल,आकाश अग्रवाल, एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *