खेलझारखंड

8वीं सीनियर एवं जूनियर सेपक टकरा स्टेट प्रतियोगिता प्रारंभ, रांची ने गुमला को दी करारी शिकस्त

धनबाद, 23 अगस्त 2025 – गोविंदपुर स्थित क्रीसेंट इंटरनेशनल स्कूल में 8वीं सीनियर और जूनियर सेपक टकरा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ आज हुआ। प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों की 12 टीमों ने भाग लिया है, जो सीनियर एवं जूनियर वर्गों में एकदूसरे से मुकाबला करेंगी।

प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह

प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन क्रीसेंट इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर श्री ईशा शमीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल विजेता दास, अंतरराष्ट्रीय रेफरी अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, शशिकांत पांडे, शिव कुमार महतो, शुभम कुमार, अली रज़ा, मोहम्मद अनवर, देवेश तिवारी और अमित कुमार डे भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

पहला मुकाबला: रांची की दमदार शुरुआत

प्रतियोगिता के पहले ही मुकाबले में रांची की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुमला को सीधे सेटों में 154 और 1511 से पराजित किया।

प्रतियोगिता का समापन

इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का समापन समारोह कल (24 अगस्त) अपराह्न 3 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेता टीमों को सम्मानित किया जाएगा।

 



 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *