रांची : झारखंड थांग-टा संघ के तत्वावधान में 8वीं झारखंड राज्य ओपन थांग-टा प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 29 – 30 अप्रैलको धनबाद हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में होगा. इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर वर्ग की सभी भार वर्ग में पुरुष तथा महिला वर्ग की स्पर्धाएं आयोजित होगी.
किसी भी जिले से खिलाड़ी भाग ले सकते हैं
थांग-टा के इस स्पर्धा में झारखण्ड के किसी भी जिले से किसी भी मार्शल आर्ट के खिलाडी भाग ले सकते हैं. इस दो दिवसीय ओपन प्रतियोगिता के प्रथम दिन विशेष थांग-टा प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित होगा, जबकि दूसरे दिन फुनाबाअमा तथा फुनाबा-अनीशिबा की स्पर्धा का संचालन किया जाएगा. प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक 9031977009 पर संपर्क कर सकते हैं.
बेहतर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मिलेगा मौका
उपरोक्त जानकारी देते हुए झारखण्ड थांग-टा संघ के अध्यक्ष रंजीत केशरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 29वीं राष्ट्रीय थांग-टा प्रतियोगिता में झारखण्ड का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा.