झारखंड में 846 शराब दुकानें बंद, उत्पाद विभाग ने झारखंड बिवरेजेज कॉरपोरेशन को सौंपी जिम्मेदारी
Ranchi, Jharkhand – झारखंड में नई उत्पाद नीति 2025 के तहत शराब दुकान संचालन व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। राज्य की कुल 1453 शराब दुकानों में से 846 दुकानें वर्तमान में बंद हैं, जिन्हें अब झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) के हवाले किया गया है।
🔹 846 दुकानों का हस्तांतरण, शराब बिक्री फिलहाल बंद
उत्पाद विभाग ने मैनपावर सप्लाई करने वाली निजी कंपनियों से इन दुकानों की जिम्मेदारी वापस लेकर उन्हें सरकारी नियंत्रण में देने की प्रक्रिया शुरू की थी। इस संबंध में 1 जुलाई 2025 से दुकानों के हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसमें 5 जुलाई तक का लक्ष्य तय किया गया था।
हालांकि निर्धारित अवधि तक केवल 846 दुकानों का हस्तांतरण पूरा हो सका। इन दुकानों से फिलहाल शराब की बिक्री पर रोक है और बिक्री शुरू करने के लिए जल्द ही नई गाइडलाइन जारी की जाएगी।
🔹 नई उत्पाद नीति के तहत लिया गया फैसला
सरकार ने राज्य में नई उत्पाद नीति लागू करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया था कि शराब दुकानों का संचालन अब पूरी तरह झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन द्वारा किया जाएगा। इसके तहत, मैनपावर सप्लाई एजेंसियों से सभी दुकानें वापस ली जा रही हैं।
वित्त विभाग की ओर से इस प्रक्रिया में मदद के लिए 10 ऑडिटरों की तैनाती की गई है ताकि ट्रांजिशन को पारदर्शी और तेज़ बनाया जा सके।
🔹 शेष 607 दुकानों का हस्तांतरण जारी
राज्य में अब भी 607 शराब दुकानों का हस्तांतरण शेष है, जिसकी प्रक्रिया जारी है। सरकार की योजना है कि इन सभी दुकानों को चरणबद्ध तरीके से JSBCL के नियंत्रण में लाया जाए।
