रांची : खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड, रांची के अंतर्गत पर्यटन, कला – संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय स्तर (रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा) पर दो दिवसीय प्रतिभा चयन ट्रायल प्रतियोगिता 2024-2025 का आयोजन विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित हो रही है. विभाग द्वारा आयोजित आवासीय क्रीड़ा केंद्र, सीएम एक्सीलेंस केन्द्र (एकलव्य केंद्र) में फुटबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, तीरंदाजी, हॉकी खेल में रिक्त स्थानों को भरा जाएगा. इस प्रतिभा चयन प्रतियोगिता के दूसरे दिन सिर्फ रांची जिले में लगभग आठ सौ खिलाड़ी ने अपना सभी कौशल्य का बैटरी टेस्ट दिया.
![](https://socialnewssearch.com/wp-content/uploads/2024/06/9996dfd0-23b2-4f19-982a-839711c3b7a5.jpg)
हॉकी में 443 , फुटबॉल में 173 ,आर्चरी में 069 , एथलेटिक्स में 078 , बैडमिंटन में 015 यानि कुल 0778 हुआ.
इस चयन प्रतियोगिता के दूसरे दिन जिला खेल पदाधिकारी, रांची शिवेंद्र कुमार ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित कर सरकार की सारी सुविधाओं बारीकी से जानकारी दिए.जिला खेल समन्वयक आशीष कुमार बनर्जी ने चयन प्रतियोगिता के दौरान सभी आवश्यक सामग्री को उपलब्ध कराने में सहयोग किया. जबकि चयन प्रतियोगिता का संचालन विभाग के वरिष्ठ खो-खो प्रशिक्षक अजय झा ने किया.
![](https://socialnewssearch.com/wp-content/uploads/2024/06/cd97583c-224f-4e14-a3fa-293d408c8ac0.jpg)
इस अवसर पर विभाग के प्रशिक्षक भरत कुमार साहू, संजू कुमार, सौरभ कुमार, अंजलूस तिर्की, सुनील महली, वीणा केरकेट्टा, करम मुंडा, जेम्स पूर्ति, हसन अंसारी, काली चरण महतो, करुणा पूर्ति, सोना राम चाम्पिया, गोपाल तिर्की, रेमेण्ड मिंज, राजू साहू, तपन कुमार राउत, हरीश कुमार, शिशिर कुमार सहित कई अन्य प्रशिक्षक के साथ विभाग के बिरसी मुंडू, मुकेश कुमार ने काफी सहयोग कर दूसरे दिन के चयन प्रक्रिया को सफल पूर्वक सम्पन्न कराया.
चयनित खिलाड़ियों की सूची समाचार पत्र के माध्यम एवं टेलीफोन नंबर पर सूचना भेज दी जाएगी.