7th सीनियर झारखंड राज्य हॉकी चैंपियनशिप 2024 : आज चौथे दिन 8 क्वाटर फाइनल मैच एवं 4 सेमीफाइनल मैच खेले गए

यूटिलिटी

Ranchi : टाटा स्टील फ़ाउंडेशन, खेल विभाग झारखंड और हॉकी झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में 25 से 29 अगस्त तक आयोजित 7th सीनियर झारखंड राज्य हॉकी चैंपियनशिप 2024, महिला और पुरुष में आज चौथे दिन  क्वाटर फाइनल एवं सेमीफाइनल मैच खेले गए.

महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल मैच में एकलव्य सेंटर ने हॉकी रांची को 03 – 01 से पराजित किया एवं दुसरे सेमीफाइनल मैच में हॉकी सिमडेगा ने हॉकी पाकुड़ को 02 – 01 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई.

पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल मैच में एकलव्य सेंटर ने हॉकी पूर्वी सिंहभूम को 02 – 00 से पराजित किया एवं दुसरे सेमीफाइनल मैच रेलवे और एन०टी०एच०ए० बीच चल रहा है. कल सुबह 7.30 से 3rd एवं 4th स्थान के मैच खेले जाएंगे एवं दोपहर 1.00 बजे से फाइनल खेलें जायेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *