
रांची : झारखंड रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा एथलेटिक्स स्टेडियम खेल गाँव रांची में दिनांक 12 एवं 13 अप्रैल को 7वीं झारखंड राज्य रग्बी चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, इस चैम्पियनशिप में विभिन्न जिलों से कुल 26 पुरुष एवं महिला की टीमें भाग ले रही हैं.
प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 12 अप्रैल को मुख्य अतिथि विश्व रिकॉर्ड धारक पर्वतारोही श्री सत्यारुप सिध्दांत एवं विशिष्ट अतिथि झारखंड रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विष्णु जालान के द्वारा किया जाएगा.
इस प्रतियोगिता के माध्यम से चुने गए खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.