रांची : ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में आज 7वीं फेडरेशन कप वुशु प्रतियोगिता प्रारम्भ हो गयी.. इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और रांची के विधायक सीपी सिंह ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा की खिलाड़ी अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और उसकी प्राप्ति के लिए प्रयास करें तभी सफलता संभव है.
उद्घाटन में ये रहे मौजूद
आज के इस उद्घाटन सत्र के अवसर पर सुहेल अहमद सीइओ वुशु सहित उदय साहू, मनोज महतो, प्रियदर्शी अमर, मिथलेश साहू, शैलेन्द्र दुबे,डॉ कविता सिंह, मनोज साहू, शंभू सेठ, प्रद्युम्न बेहरा, अशोक मोकाशी, डी कांडिया आदि मौजूद थे. इस समारोह के उद्घाटन सत्र का संचालन शिवेंद्र दुबे ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रियदर्शी अमर ने किया. उद्घाटन समारोह के अवसर पर वुशु का प्रदर्शन किया. आज देर शाम वुशु के विभिन्न वर्गो की प्रतियोगिता प्रारम्भ हो गयी.