रांची : 7वीं फेडरेसन कप वुशु प्रतियोगिता और खेलो इंडिया सीनियर नेशनल वीमेन वुशु लीग का आयोजन रांची में 22 फ़रवरी से किया जायेगा. फेडरेशन कप वुशु प्रतियोगिता मे भारत के विभिन्न राज्यों के तक़रीबन 800 खिलाड़ी और अधिकारी भाग लेंगे.
प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले खिलाडी 21 फ़रवरी से ही रांची पहुंचना प्रारम्भ करेंगे
इसकी जानकारी देते हुए झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र दुबे ने बताया की वुशु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किये जा रहे. इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों के बेहतरीन खिलाडी भाग लेंगे. प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले खिलाडी 21 फ़रवरी से ही रांची पहुंचना प्रारम्भ करेंगे. इसका उद्घाटन समारोह 22 फ़रवरी को 3 बजे अपराह्न और समापन समारोह 24 फ़रवरी को अपराह्न मे आयोजित होगा. उन्होंने बताया की खेल विभाग झारखण्ड के द्वारा इस प्रतियोगिता के आयोजन मे सहयोग किया जा रहा है.
खेलो इंडिया सीनियर नेशनल वीमेन वुशु लीग का आयोजन 24 से 27 फ़रवरी तक किया जायेगा
खेलो इंडिया सीनियर नेशनल वीमेन वुशु लीग का आयोजन 24 से 27 फ़रवरी तक किया जायेगा. इस प्रतियोगिता मे जोनल. प्रतियोगिता के विजेता खिलाडी ही भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता मे भाग लेनेवाले खिलाडी 24 तारिक को रांची पहुंचेंगे और प्रतियोगिता 25 से 27 फ़रवरी तक चलेगी, इसका उद्धघाटन दिनांक 25 को और समापन दिनांक 27 को किया जायेगा. इस प्रतियोगिता मे विजयी एक से आठ स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के बिच कुल 12 लाख रूपये पुरस्कार के रूप मे दिया जायेगा. यह राशि उनके खाते मे भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा दी जाएगी.
वीमेन लीग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडी को 20 हजार की राशि दी जाएगी
पुरे देश मे महिला खिलाड़ियों के बिच वुशु खेल को बढ़ावा देने और उन्हें स्वास्थ्य और आत्मसुरक्षा के लिए जागरूक बनाने के उद्देश्य से इस वीमेन लीग का आयोजन किया जा रहा है. वीमेन लीग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडी को 20 हजार, द्वितीय स्थान को 15 हजार, तृतीय और चतुर्थ स्थान को 10 हजार और पांचवे से आठवे स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडी को 5 हजार (प्रति) खिलाड़ी पुरस्कार राशि दी जाएगी.
इन प्रतियोगिताओं के बारे मे जानकारी देते हुए झारखण्ड वुशु के निदेशक श्री कुमुद प्रसाद साहू ने बताया की प्रतियोगिता के हेल्थ पार्टनर के रूप मे मेडिका रांची अपनी सेवा देगा जबकि अर्पण मेगा स्ट्रक्चर और ब्राह्मपुत्र मेटालिक्स इसके सह प्रयोजक होंगे. इस प्रतियोगिता के इवेंट पार्टनर कुछ खास इवेंट्स और डिवाइन स्पोर्ट्स कम्पनी होंगी.
बैठक में ये रहे उपस्थित
आज हुए झारखण्ड वुशु एसोसिएशन की बैठक में कुमुद प्रसाद साहू, डॉ कविता सिंह, प्रियदर्शी अमर, मिथलेश साहू, मनोज साहू, शैलेन्द्र दुबे, रत्नेश कुमार, रंजीत कुमार, मनीष मुंडा, उदय साहू, अनिल जायसवाल, शिवेंद्र दुबे, कृष्ण मुरारी सिंह, विनय कृष्ण राय, विजय राजगढ़िया, श्याम जी, राजकुमार जैन आदि उपस्थित थे.