holy flag

751 पवित्र ध्वजा के साथ निकली श्री श्याम प्रभु की शोभायात्रा

राँची

रांची : डोरी खींच के राखियो है… बाबा को निशान पैदल जा लेनी है… के सारे चाले बाबा श्याम के… लोकप्रिय भजनों की धुन पर रांची के सड़कों पर खाटू नरेश के कांधे पर उचित ध्वज लहराते हुए चल रहे थे. ढोलक, डफली, गिटार, झांझ- करताल की गूंज से पूरा वातावरण श्याममय में हो रहा था.

दूसरे दिन 751 पवित्र ध्वजा की शोभायात्रा निकाली

श्री श्याम मित्र मंडल के 51 वें स्थापना दिवस के पंच दिवसीय अमृत महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को 751 पवित्र ध्वजा की शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा प्यादा टोली, महावीर चौक, गांधी चौक सहित चौक कोतवाली रोड, जेजे रोड, कोर्ट सराय रो,ड गाड़ी खाना होते हुए हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर पहुंची. जहां सभी भक्तों ने अपनी मनोकामनाओं के साथ खाटू नरेश को पवित्र पूजित ध्वजा निशान अर्पित किया.

शोभायात्रा की शान रहे बैंड व ताशा पार्टी

सर्वप्रथम मंदिर के सहयोगी अरुण लुधियाने श्री हनुमान जी महाराज को ध्वजा निशान अर्पित किया. शोभायात्रा में प्रचार वाहन सभी देवी देवताओं के बैनर लेकर भक्तजन चल रहे थे. बैंड पार्टी, ताशा पार्टी शोभायात्रा की शान बढ़ा रहे थे. शोभायात्रा में महाराष्ट्र अकोला नांदेड़ गांव से आए रंगोली शोभायात्रा की मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रही. धनबाद के भजन गायक पंकज मोदी, पंकज सांवरिया, राजस्थान से आए गौरव पारीक, कोलकाता के मशहूर गायक संदीप सुल्तानिया ने अपने भजनों से भक्तों को खूब झुमाया.

रंगोली देख भाव- विभोर हुए शहरवासी

महाराष्ट्र से आए रंगोली बनाने वाले की टीम शोभा यात्रा के संपूर्ण भाग के आगे- आगे रंगोली बनाते चल रहे थे. शहरवासी रंगोली बनता देख भाव- विभोर हो रहे थे. जीवंत झांकी सभी का मन मोह रही थी. शोभायात्रा के मुख्य रथ पर खाटू नरेश की झांकी सजायी गयी थी. बाबा श्याम कशिश दरबार सजाया गया था. मनभावन श्रृंगार आरती की गयी.

रथ की की जगह- जगह आरती की गयी

मुख्य रथ पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नर्सरिया, सदस्य राजीव रंजन मित्तल आरती पूजन करवा रहे थे. रथ की की जगह- जगह आरती की गयी. शोभा यात्रा के मार्ग में अनेक जगह स्वागत तथा पुष्प वर्षा की गयी. पूरे मार्ग में लगभग 20000 पैकेट प्रसाद का वितरण किया गया. एक सौ से ज्यादा कार्यकर्ता महोत्सव संयोजक व मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में शोभायात्रा का संचालन कर रहे थे. शोभायात्रा में गौरव अग्रवाल मोनू, श्रवण, प्रदीप राजगढ़िया, अनिल, पंकज गाड़ोदिया, रोशन, दिनेश अग्रवाल, कृष्ण शर्मा, विशाल कुमार इत्यादि शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *