रांची : श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आज 70वां श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर यजमानश्री परिवार के राजकुमार बागला, रेनू बागला, सूरज, प्रीति बागला ने परिवार के साथ भंडारे की सेवा निवेदित की. यजमानश्री बागला परिवार में भंडारे का प्रसाद खाटू नरेश सहित मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं को अर्पित किया.
विश्वनाथ नारसरिया व अनिल नारनौली ने भोग भजन का गायन किया
मंडल के पहले महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया व उपमंत्री अनिल नारनौली ने भक्तों के साथ भोग भजन का गायन किया. बाबा श्याम जी के भोग भजन में भक्तजन भाव विभोर हो गए. बागला परिवार ने भोग लगे प्रसाद को विशाल भंडारे में मिलाकर महाप्रसाद बनाकर मंदिर के आचार्यों को चंदन वंदन कर भंडारे का प्रसाद खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया.
जयकारों से मंदिर परिसर गूंजा
खाटू नरेश की जय जयकारों से मंदिर परिसर गूंज रहा था. श्री गणेश जी महाराज की जयकारों के बीच 70 वे भंडारे का प्रसाद वितरण प्रारंभ किया गया. लगभग 3000 से ज्यादा भक्तजनों ने भंडारे का प्रसाद प्राप्त किया.
भंडारा वितरण में किया सहयोग
इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढानढनिया, सूरज बागला, प्रीति बागला, पूर्व सांसद अजय मारू, प्रदीप राजगढ़िया, श्याम सुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू, अनिल नारनौली, अमित सरावगी, अनुज मोदी, आशीष डालमिया, स्नेह पोद्दार, राजीव रंजन मित्तल, रमा सरावगी, रतन शर्मा, संतोष पोद्दार, कौशल चौधरी, कमलेश सावा, वेद भूषण जैन, मनोज खेतावत, राजेश चौधरी, राहुल मारू, राजेश कटारुका, मनोहर केडिया, मनीष वर्मा, उपेंद्र पांडे, साहित्य पवन सहित 70 से ज्यादा भक्तजनों ने भंडारा वितरण में सहयोग किया.
मंगलवार को श्री सुंदरकांड पाठ
श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में मंगलवार 11 जुलाई को संध्या 4:30 बजे से 58 वा श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ होगा. मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने उक्त जानकारी दी है.