68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता : केरल दोनों वर्गों में 138 अंको के साथ बना ओवरआल चैंपियन, बालिका वर्ग में महाराष्ट्र ओवरआल चैंपियन

यूटिलिटी

बालक आयु वर्ग में केरल विजेता एवं महाराष्ट्र उप विजेता बने

बालिका आयु वर्ग में तमिलनाडु विजेता एवं महाराष्ट्र उप विजेता बने

सीबीएससी की वंशिका को बालिका वर्ग और महाराष्ट्र के सैफ चफेकर को बालक वर्ग में बेस्ट एथलीट का मिला पुरस्कार

विजेताओं को कांके के माननीय विधायक सुरेश बैठा ने पुरस्कृत किया

रांची : 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आज समापन हो गया. आज प्रतियोगिता के अंतिम दिन देशभर के खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स के विभिन्न विधाओं में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया. केरल 138 अंको के साथ अंडर 19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का ओवरआल विजेता बना. केरल के बाद 123 अंक के साथ महाराष्ट्र और 104 अंको के साथ तमिलनाडु प्रतियोगिता में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा. बालक वर्ग में बेस्ट एथलीट का पुरस्कार महाराष्ट्र के सैफ चफेकर को मिला. सैफ 1,134 अंको के साथ पहले स्थान पर रहे, दूसरे स्थान पर 1,068 अंको के साथ कर्णाटक के चिरानाथ और केरल के सरवन केसी ने 1,042 अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में सीबीएससी की वंशिका 988 अंको के साथ पहले स्थान पर रही, 968 अंको के साथ तमिलनाडु की थिया दूसरे और 951 अंको के साथ दिल्ली की हर्षिता गोस्वामी तीसरे स्थान पर रही. अंडर 19 बालक आयु वर्ग में 76 अंको के साथ केरल प्रथम और महारष्ट्र 61 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहा. अंडर 19 बालिका आयु वर्ग में तमिलनाडु 57 अंको के साथ प्रथम और 55 अंको के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर रहा.महाराष्ट्र के सैफ चफेकर और सीबीएससी की वंशिका को बेस्ट एथलीट का पुरस्कार दिया गया. आज पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कांके के माननीय विधायक श्री सुरेश बैठा आयोजन में शामिल हुए और विजेताओं को पुरस्कृत किया.

झारखंड को मिले कुल पांच पदक

मेजबान झारखंड को 68वी राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कुल पांच पदक मिले. 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग प्रतियोगिता, बालिका वर्ग लॉन्ग जंप और बालिका वर्ग 400 मीटर हर्डल रेस में पदक प्राप्त हुआ है. 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग प्रतियोगिता में झारखंड के साकेत मिंज ने स्वर्ण पदक जीता है. बालिका वर्ग लॉन्ग जंप में झारखंड की प्रीति लकड़ा को स्वर्ण पदक और बालिका वर्ग 400 मीटर हर्डल रेस में झारखंड की शिवानी कुमारी को रजत पदक प्राप्त हुआ है. इसके अलावा 4 गुणा 100 मीटर रिले में बाल टीम ने झारखंड को स्वर्ण पदक दिलाया. प्रीति लकड़ा ने ट्रिपल जंप में रजत पदक जीता. झारखंड पदक तालिका में 33 अंको के साथ नौवे स्थान पर है.

आयोजित हुए कुल 41 इवेंट, अब 11 जनवरी से 14 जनवरी तक अंडर 14 एथलेटिक्स की तैयारी

68वी राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कुल 41 इवेंट्स में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया. 68वी राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत झारखंड में अब दिनांक 11 जनवरी, 2025 से दिनांक 14 जनवरी, 2025 तक अंडर 14 एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं होंगी. झारखंड को वर्ष 2024-25 के अंतर्गत चार खेल आयोजनों की मेजबानी मिली है. राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से सफल आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *