![](https://scontent.fpat1-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/471329296_469393839530768_367009204175144295_n.jpg?stp=dst-jpg_p526x296_tt6&_nc_cat=105&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=n44xJWbvIgYQ7kNvgFmYE3_&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fpat1-1.fna&_nc_gid=ASo2Yxe7p9cmxQGjuvJgnaW&oh=00_AYD7WeK-a0rUmxy1Co9_VjsCoVo0PjAWvqzC_ySotGP2Iw&oe=67733021)
रांची : 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 17 बालक वर्ग शूटिंग प्रतियोगिता में झारखंड के तीन खिलाड़ियों ने रजत पदक जीता है. इंदौर में संपन्न हुए शूटिंग प्रतियोगिता में रांची के अवतार आनंद सिंह, दिव्यांश यादव और रचित रंजन प्रसाद ने रजत पदक जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया है.
तीनो खिलाड़ियों की जीत पर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री श्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव श्री उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक श्री शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री धीरसेन सोरेंग, पदक विजेता टीम की कोच श्रीमती स्निग्धा सिंह समेत खेल कोषांग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.