रांची : दिल्ली में आयोजित 68 वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल 2024- 25 के अंडर-19 वूशु में झारखंड के बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक रजत एवं एक कांस्य पदक जीत कर राज्य का नाम रौशन किया.
नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 9 से 15 दिसम्बर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में रीता कुमारी ने अंडर 40 केजी वर्ग के सेमीफाइनल राउंड में गुजरात की खिलाड़ी को 8-3 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया, जहां राजस्थान से 4-5 से पराजित होकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया, वही रेणु कुमारी को सेमीफाइनल में मणिपुर की खिलाड़ी से पराजित हो कर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
इस मौके पर दोनों पदक विजेता खिलाड़ी एवं राज्य वूशु टीम के कोच- सरोज मालाकार, वाहिद अली, मैनेजर- सुशील कच्छप, रिंकी कुमारी एवं एच ओ डी – एम मोदस्सर को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के माननीय मंत्री श्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव श्री उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक श्री शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री धीरसेन सोरेंग समेत खेल प्रभाग के अन्य पदाधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.