रांची : मध्यप्रदेश के देवास में आयोजित 68 वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल 2024-25 के अंडर-19 ताइक्वांडो में झारखंड के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे दिन लता कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक राज्य के खाते में डाला.
इस प्रतियोगिता में संजना कुमारी ने अंडर 55 केजी बालिका वर्ग में पहले मैच में आई पी एस सी को 2-0 से, प्री क्वाटर फाइनल में उत्तराखंड को 2-0 से, क्वाटर फाइनल में केंद्रीय विद्यालय संगठन को 2-0 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां लद्दाक से 2-0 से मैच गंवाते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया.
इस मौके पर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के माननीय मंत्री श्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव श्री उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक श्री शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी श्री सच्चिदानंद डी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री धीरसेन ए सोरेंग, पर लता एवं राज्य ताइक्वांडो टीम के कोच- रमेश गिरी, क्वीन ठाकुर, प्रबंधक- इम्तियाज हुसैन, कोमल कुमारी एवं एम मोदस्सर को समेत शारीरिक शिक्षा एवं खेल कोषांग, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् रांची के सदस्य एवं शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.