राँची : ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में झारखंड टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित महिला राष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16 अगस्त – 23 अगस्त 2024 तक खेलगाँव स्थित टेनिस स्टेडियम में किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में 19 राज्यों के 68 खिलाड़ी एकल स्पर्धा में भाग ले रहे हैं .
16 अगस्त से 18 अगस्त तक क्वालिफाइंग दौर के मैच खेले गये. 18 अगस्त को 2:30बजे एकल स्पर्धा के मैचों के लिये खिलाड़ियों की उपस्थिति में ड्रा के द्वारा फिक्स्चर बनाया गया, जिसके आधार पर कल सुबह 8 बजे से खेलगाँव स्थित टेनिस स्टेडियम में मैच खेले जाएँगे.
19 अगस्त को सुबह 9:30बजे वरिष्ठ खेल प्रशासक श्री जय कुमार सिंह, झारखंड ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार एवम् श्री शिव कुमार पांडेय के द्वारा उद्घाटन किया जाएगा. डबल्स स्पर्धा के लिए खिलाड़ियों के नामांकन की आख़िरी तिथि 19 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक है. डबल्स के स्पर्धा भी कल 1:30से प्रारंभ होंगे. यह जानकारी झारखंड टेनिस एसोसिएशन के सचिव विकास हिरानी ने दी.