राँची : आज 9 जनवरी को तरण ताल स्टेडियम तालकटोरा 67 एसजीएफआई दिल्ली में तैराकी प्रतियोगिता की अंतिम दिन का प्रतियोगिता समाप्त होने तक झारखंड के राणा प्रताप ने अंडर-19 बालक वर्ग में 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में झारखंड के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त किया.
इन्होंने दी बधाई
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के शिक्षा सचिव के रवि कुमार एसपीडी किरण कुमार पासी, राज्य शिक्षा परियोजना कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेन, डीएससी बादल राज, झारखंड स्कूली तैराकी टीम के टीम मैनेजर सुमन कुमार, शेखर कुमार, टीम कोच उमेश कुमार पासवान, झारखंड एसजीएफआई के HOD प्रवीण कुमार सिंह एवं झारखंड तैराकी संघ की ओर से शैलेंद्र कुमार तिवारी और झारखंड शिक्षा परियोजना के खेल कोषांग के अधिकारी गण ने स्वर्ण पदक जितने पर सबों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी.