खेल

64वीं रांची जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार शुभारंभ, बालिकाओं में दिखा जोश

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका बारियातू में हुआ अंडर-17 गर्ल्स टूर्नामेंट का उद्घाटन

रांची: राजधानी रांची में आयोजित हो रही 64वीं रांची जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का उद्घाटन मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका, बारियातू में धूमधाम से हुआ। अंडर-17 बालिका वर्ग के टूर्नामेंट का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार, और जिला शिक्षा अधीक्षक बदल राज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

इस अवसर पर रांची जिला फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव आसिफ नईम, रेफरी फरीद खान, झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि निशिकांत पाठक, समीर कुमार, प्रभात तिवारी, संजय हाजाम, पंकज तिर्की सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


मार्च पास्ट, गुब्बारे और खेल शपथ से बढ़ा खिलाड़ियों का उत्साह

उद्घाटन समारोह का आरंभ रंगारंग मार्च पास्ट और सलामी परेड से हुआ, जिसमें सभी विद्यालयों की टीमों ने अनुशासन और एकरूपता का परिचय दिया। इसके बाद खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खिलाड़ी द्वारा खेल शपथ दिलाई गई, जिसमें निष्पक्ष खेल, सम्मान और खेल भावना का संकल्प लिया गया।

एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने कहा:

“बालिकाओं का फुटबॉल के प्रति प्रेम प्रेरणादायक है। आज की ये खिलाड़ी कल देश के लिए खेलेंगी।”


नॉकआउट राउंड में बुंडू ने पाई फाइनल में जगह

  • अंडर-17 गर्ल्स वर्ग का मुकाबला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका बारियातू में खेला जा रहा है।
  • अंडर-15 व अंडर-17 बॉयज के मैच खेल गांव के प्रैक्टिस ग्राउंड में हो रहे हैं।
  • सभी वर्गों में 19-19 टीमों की भागीदारी है।
  • टूर्नामेंट नॉकआउट प्रारूप में खेला जा रहा है।

सेमीफाइनल हाइलाइट:
बुंडू की टीम ने ओरमांझी को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
फाइनल मुकाबला:

📆 3 जुलाई 2025
🕓 शाम 4:00 बजे
📍 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका, रांची


🧒 जल्द शुरू होगा ‘लिटिल चैंप’ अंडर-12 बॉयज और गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट

फाइनल के बाद इसी मैदान में पहली बार लिटिल चैंप अंडर-12 (बालक और बालिका) फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *