रांची : रांची जिला योगासन खेल संघ के द्वारा पंचम रांची जिला योगासन प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हुआ, जिसमें विभिन्न वर्ग के बालक बालिकाएं भाग ले रहे हैं . आज का कार्यक्रम सीनियर वर्ग के साथ शुभारंभ किया गया. जिला के विभिन्न संस्थान एवं स्कूलों से बच्चे पार्टिसिपेट कर रहे हैं. मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त सचिव राज किशोर शाखा (खेल विभाग), विशिष्ट अतिथि रांची जिला योगासन संघ के संरक्षक ईश्वर चंद्र, अतिथि लातेहार जिला योगासन खेल संघ के सचिव प्रशांत सिंह, रांची जिला योगासन खेल संघ के सचिव संतोषी कुमारी ने स्वागत भाषण के साथ सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित किया मुख्य अतिथि श्रीमान खाखा ने सभी योगासन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं शुभकामनाएं दिए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रजलान के साथ किया गया.
सभी वर्ग के लिए अलग-अलग तरह के प्रतियोगिता किया जा रहा है जिसमें सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, सीनियर ए बी सी वर्ग है एवं इवेंट ट्रेडिशनल इवेंट आर्टिस्टिक सिंगल आर्टिस्टिक पर रिदमिक पर का कार्यक्रम रखा गया है कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के कोषाध्यक्ष डॉ एस.के.घोषाल सह सचिव आर्य प्रहलाद भगत तकनीकी पदाधिकारी शंकर राणा सोशल मीडिया प्रभारी पूजा सिंह चैंपियनशिप डायरेक्टर चैताली मुखर्जी, चैंपियनशिप मैनेजर विकाश गोप, राहुल रंजन, विजय कुमार यादव, पवन झा, मधु प्रधान उषा शर्मा, इंदु कुमारी, किरण तिवारी,अमित कुमार, उत्तम कुमार विजेता, अजय कुमार महतो, कोमल सिंह, ममता माझी रैना गुप्ता प्रदीप कुमार उपस्थित रहे.