cross country2

58वी राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता : झारखंड की संघमित्रा-अमित ने जीता कांस्य पदक

खेल

भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली एवम बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में 15 जनवरी को गया (बिहार) में संपन्न 58वी राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप में झारखंड के एथलीटों ने 02 कांस्य जीत, राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया.

जिसमे बालिका अंडर 20 आयु वर्ग के 06 किलो मीटर दौड़ में संघमित्रा महथा ने 21:14.00 सेकेंड के साथ कांस्य पदक जीता. इस स्पर्धा का स्वर्ण बेबी (उत्तर प्रदेश) ने 20:50.0 से. एवम रजत सोनम (दिल्ली)21:10.0 सेकेंड के साथ जीता.

वहीं बालक अंडर 16 आयु वर्ग में 02 किलो मीटर दौड़ में अमित कुमार महतो ने 5:42.00 सेकेंड के साथ कांस्य पदक जीता.

इस स्पर्धा का स्वर्ण सचिन रावत (दिल्ली) ने 5:37.0 से. एवम रजत अनिल कुमार (उत्तर प्रदेश) 5:39.0 सेकेंड के साथ जीता.

इस उपलब्धि पर खेल निदेशक डॉ सुशांत गौरव,झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक,सचिव सी.डी.सिंह, एस.के.पांडेय, डॉ प्रभात शंकर,बिनोद कुमार सिंह,आलोक मिश्रा,आशीष झा,सुखैर भगत, फादर रामू,राकेश सिंह,बरूण कुमार,किरण रानी साहू, संजय त्रिपाठी,रविंद्र मुर्मू,बंधन टोप्पो,कोच योगेश यादव,आशू भटिया,प्रभात रंजन तिवारी, टीम मैनेजर सिकंदर महतो, सरोज कुमार,अजीत साहू,अजय नायक, रनवीर सिंह,प्रभाकर वर्मा, मुकुल टोप्पो ,अरविंद कुमार,अशोक कुमार , शशांक भूषण सिंह, प्रेम कुमार समेत संघ के पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *