महाराष्ट्र की 288 सीटों पर बुधवार को शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ. सबसे ज्यादा वोटिंग गढ़चिरौली में 69.63% और सबसे कम वोट मुंबई सिटी में 49.07% डाले गए. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
बीड विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी बाला साहब शिंदे की मतदान केंद्र पर ही हार्टअटैक से मौत हो गई. धुले के एक पोलिंग बूथ पर भाजपा और वंचित बहुजन अघाड़ी के कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई.
उधर, कांग्रेस नेता श्रीनिवास BV ने शिरडी में फर्जी मतदान होने का आरोप लगाया. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि धुले की रहने वाली लड़की ने शिरडी में वोट डाला.
1. शुरुआत में कई जगहों पर EVM खराब, वोटिंग में देरी
मालेगांव आउटर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 292 पर सुबह करीब 8:30 बजे ईवीएम मशीन बंद हो गई. ईवीएम मशीन में इनवैलिड वोट दिखा रहा था. नासिक के पंचवटी इलाके में कई बूथों पर तकनीकी खराबी के चलते 20 मिनट वोटिंग रुकी रही.
मध्य नागपुर विधानसभा क्षेत्र के संत कबीर प्राइमरी स्कूल मतदान केंद्र में ईवीएम में तकनीकी खराबी आ गई. एक घंटे की देरी से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. उत्तर नागपुर संसदीय क्षेत्र में कस्तूरबा नगर इलाके में भी ईवीएम बंद हो गई.
2. बिटकॉइन स्कैम पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर
वोटिंग के दौरान भाजपा नेता संबित पात्रा ने बिटकॉइन स्कैम का मुद्दा उठाया. उन्होंने सुप्रिया सुले और नाना पटोले का नाम लिया और कहा कि इस स्कैम की जांच होनी चाहिए. भाजपा ने आरोप लगाया कि सुले और पटोले ने बिटकॉइन के जरिए विदेशी धन का इस्तेमाल चुनाव को प्रभावित करने में किया. सुप्रिया और शरद पवार ने इन आरोपों को खारिज किया. शरद पवार ने कहा कि आरोप लगाने वाला पूर्व आईपीएस रवींद्र पाटिल जेल में है. भाजपा विनोद तावड़े के मामले से परेशान है और हम पर झूठे आरोप लगा रही है.
3. भाजपा महासचिव के कैश कांड पर भी बयानबाजी
बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के नेता हितेंद्र ठाकुर ने भाजपा महासचिव विनोद तावड़े के कैश कांड का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि विनोद तावड़े ने पूरा होटल क्यों बुक कर रखा था. अब तावड़े कह रहे हैं कि इस होटल का मालिक मैं हूं. उनकी पॉलिसी बन गई है, बिना डर के झूठ बोलना. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी तावड़े के मामले पर सवाल उठाया. इस पर विनोद तावड़े ने कहा कि राहुल गांधी पहले मेरे पास 5 करोड़ रुपए होने का सबूत दें.
4. परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे CM एकनाथ शिंदे
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पूरे परिवार के साथ ठाणे में वोटिंग की. उन्होंने कहा- चुनाव में महायुति गठबंधन को बहुमत मिलेगा. लोकतंत्र का ये पर्व महाराष्ट्र को अच्छे भविष्य की ओर ले जाएगा. यह मजबूत महाराष्ट्र बनाने का मौका है. लोगों ने ढाई साल तक हमारा काम देखा है. हमने जो काम किया है, जो विकास किया है, वो लोगों ने देखा है. डेवलपमेंट के लिए लोग हमें वोट देंगे.
5. BJP कैंडिडेट ने निर्दलीय को दी जान से मारने की धमकी
नंदगांव विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी समीर भुजबल और शिंदे गुट के प्रत्याशी और विधायक सुहास कांडे आमने-सामने आ गए. इस दौरान सुहास कांडे ने समीर को धमकी दी कि आज तुम्हारी हत्या तय है. पुलिस नेफिर मामला शांत करवाया. दरअसल, समीर ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी सुहास कांडे ने अपने कॉलेज में गन्ना श्रमिकों को रखा था. सूचना थी कि वे पैसे बांट रहे थे.