
रांची : 53वीं सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 22 से 26 फरवरी 2025 तक ताना भगत इंडोर स्टेडियम, रांची में किया जाएगा. यह पहली बार है जब यह चैंपियनशिप रांची में आयोजित हो रही है. इस चैंपियनशिप का उद्घाटन 22 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे होगा और समापन 26 फरवरी को सुबह 12:30 बजे होगा.
आज, झारखंड राज्य हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार बलमुछू और महासचिव खुर्शीद खान की अध्यक्षता में झारखंड राज्य हैंडबॉल संघ के सचिव, समिति सदस्य और वरिष्ठ खिलाड़ीगण की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक ताना भगत इंडोर स्टेडियम, खेल गांव रांची में दोपहर 2:00 बजे हुई. इस बैठक में आगामी चैंपियनशिप के आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया. इस चैंपियनशिप के चेयरमैन झारखंड राज्य के पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज कुमार साहू को नियुक्त किया गया है.
बैठक में फिरोज खान (कोषाध्यक्ष, झारखंड राज्य हैंडबॉल संघ), पूनम रॉय, गुरबरी, हीना, एस. ए. सिद्दीकी, शंभू सिन्हा, जन्नू रैन, राघवेंद्र शर्मा (उपाध्यक्ष, झारखंड राज्य हैंडबॉल संघ), अमित पाठक, भीष्णु, जावेद, कमल किशोर, अमित सिंह, पंकज वर्मा, मोहम्मद शाहिद, नसीम, तौरिक समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस चैंपियनशिप में कुल 30 टीमें भाग लेंगी, जिसमें लगभग 600 खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे.
इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों और आयोजकों से अपेक्षा की जाती है कि वे खेल भावना और उत्साह के साथ इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भाग लें.