रांची : श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा संचालित हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में सोमवार 26 अगस्त को जगद्गुरु 16 कलाओं से युक्त पूर्णावतार भगवान श्री कृष्ण का 5249 वां जन्मोत्सव श्री कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाएगा. उत्सव को लेकर वृहद तैयारी की जा रही है. ज्ञातव्य है कि पिछले 52 वर्षों से श्री श्याम मित्र मंडल श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में इस बार अष्टम आयोजन है.
श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि खाटू धाम के श्री श्याम मंदिर की परंपरा के अनुसार समारोह आयोजित किया जाएगा. प्रातः 5:00 बजे मंदिर खोल दिया जाएगा. 5:30 बजे पंच दीप की आरती और बाल भोग लगाया जाएगा. कोलकाता से आने वाले विभिन्न रंगों के फूलों से भव्य श्रृंगार करके 8:30 बजे आरती व भोग का कार्यक्रम होगा. दोपहर 12:00 बजे भोग अर्पित करके शंख आरती के बाद सभी गर्भ गृहों के पट बंद कर दिए जाएंगे जो सायं 4:30 बजे खुलेंगे. रात्रि 7:00 बजे ग्वाल भोग एवं ग्वाल आरती तथा रात्रि 8:00 बजे भोग लगाकर भोग दर्शन भक्तजन कर सकेंगे.
बेंगलुरु कोलकाता आदि से लाए गए लाल एवं पीला टच गुलाब तथा तुलसी दल से जन्मोत्सव श्रृंगार की तैयारी की जाएगी. महास्नान अनुष्ठान किया जाएगा. सभी देवी देवताओं को नवीन पोशाक पहनाकर दिव्य एवं मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा. मंदिर के गर्भ गृहों के बाहर चौखट पर भी फूल पत्तों की विशेष सजावट की जाएगी.
जन्माष्टमी का प्रसाद बनाने का काम रविवार से प्रारंभ हो गया है. मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी की निगरानी में केसरिया पेडा धनिया पंजीरी अजवाइन बर्फी नारियल लड्डू माखन मिश्री बादाम बर्फी आदि का प्रसाद बनाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त पांच तरह के फलों सेव अमरूद केला नाशपाती अनार के साथ-साथ टाफी का भी भोग लगाया जाएगा.
पूर्ण रूप से सजे गर्भ गृहों को जन्म समय 12:00 बजे घंटा घड़ियाल शंख ध्वनि के साथ खोल दिया जाएगा. पंच दीपों की आरती मंदिर के आचार्यों द्वारा की जाएगी. इसी क्रम में यजमान श्री परिवार द्वारा गर्भ गृह के बाहर झूला पर विराजमान लड्डू गोपाल जी की महा आरती की जाएगी. वैदिक मंत्रों तथा वैदिक रीति के बीच जन्मोत्सव – नंदोत्सव आयोजित होगा. यजमान श्री परिवार के भक्तगण झूला पर विराजमान लड्डू गोपाल जी को झूला झुलाकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. मंदिर में बनने वाले जन्मोत्सव केक को मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी लोकार्पण करेंगे.
महामंत्री विश्वनाथ नर्सरिया ने बताया कि इस अवसर पर साज साजिंदों के साथ 3 घंटे का भजन संकीर्तन कार्यक्रम होगा. धनबाद की भजन गायिका सुश्री सिमरन कौर अपने सुमधुर भजनों से भक्तों को झुमाएंगी नंदोत्सव के बाद जन्माष्टमी प्रसाद वितरण का कार्य प्रारंभ होगा. जन्मोत्सव दर्शन का श्रृंगार अनोखा के साथ-साथ दिव्या एवं मनमोहक होगा . गर्भ गृह को छोड़कर बाहर में बैलूनों से सजावट की जाएगी. सभी तरह की सजावट तथा विद्युत साज का काम मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल को दिया गया है.
श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी में मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया उपाध्यक्ष श्रवण ढांढनिया एवं प्रदीप राजगढ़िया मंत्री श्याम सुंदर शर्मा गौरव अग्रवाल मोनू विवेक नारसरिया साकेत ढांढनिया अनुज मोदी सलज अग्रवाल सोनू संजय सराफ अमित सरावगी अभिषेक सरावगी रौनक पोद्दार अरविंद सोमानी निखिल नारनोली रोशन खेमका किशन शर्मा दिनेश अग्रवाल अंकित सिंह सहित 50 से ज्यादा कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं.